बड़े तेल उत्पादक देशों के उत्पादन में कटौती पर सहमति से कच्चे तेल में
तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट क्रूड में 0.5 फीसदी की तेजी है। वहीं
नायमेक्स में कच्चे तेल के दाम 52 डॉलर के ऊपर हैं। ओपेक के साथ ही रूस की
अगुवाई में गैरओपेक देश उत्पादन में करीब 18 लाख बैरल की कटौती करने वाले
हैं। रूस की सभी तेल कंपनियों ने कटौती के लक्ष्य तय कर लिए हैं इससे भी
क्रूड को मजबूती मिल रही है। सोने में भी आज सुधार देखा जा रहा है। अमेरिका
और चीन के बीच साउथ चायना सी पर विवाद से सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने
में खरीदारी आई है। कॉमेक्स में सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। चांदी
में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। कॉमेक्स पर इसके दाम 0.25 फीसदी की
बढ़त देखी जा रही है। हालांकि बेस मेटल्स में मुनाफावसूली के कारण दबाव
देखा जा रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर के दाम गिरकर साढ़े 3 हफ्ते
के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एग्री कमोडिटीज की बात करें ते मलेशिया में
उत्पादन कम होने की आशंका से पॉम तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें