आर एस राणा
नई दिल्ली। नवंबर महीने में जहां चीनी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं आयात में कमी आई है। नवंबर महीने में चीनी का निर्यात 66 फीसदी बढ़कर 0.99 लाख टन का हुआ है जबकि अक्टूबर महीने में इसका निर्यात 0.60 लाख टन का ही हुआ था।
दूसरी तरफ नवंबर महीने में चीनी का आयात घटकर 2.90 लाख टन (रॉ-षुगर) का हुआ है जबकि अक्टूर महीने में चीनी का आयात 3.76 लाख टन का हुआ था। इस समय विष्व बाजार में चीनी के भावों में चीनी के जहां निर्यात के पड़ते नहीं है, वहीं आयात भी केवल टन टू टन के आधार पर ही हो रहा है। टन टू टन के आधार पर रॉ-षुगर का आयात करके उसे व्हाईट चीनी में बदलकर निर्यात करना अनिवार्य होता है। वर्तमान में चीनी का निर्यात पहले के हुए सौदों का ही हो रहा है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान मूल्य के हिसाब से चीनी के निर्यात में 22.05 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 4,842.75 करोड़ रुपये की हुई है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,967.90 करोड़ रुपये मूल्य का चीनी का निर्यात हुआ था।.............आर एस राणा
नई दिल्ली। नवंबर महीने में जहां चीनी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं आयात में कमी आई है। नवंबर महीने में चीनी का निर्यात 66 फीसदी बढ़कर 0.99 लाख टन का हुआ है जबकि अक्टूबर महीने में इसका निर्यात 0.60 लाख टन का ही हुआ था।
दूसरी तरफ नवंबर महीने में चीनी का आयात घटकर 2.90 लाख टन (रॉ-षुगर) का हुआ है जबकि अक्टूर महीने में चीनी का आयात 3.76 लाख टन का हुआ था। इस समय विष्व बाजार में चीनी के भावों में चीनी के जहां निर्यात के पड़ते नहीं है, वहीं आयात भी केवल टन टू टन के आधार पर ही हो रहा है। टन टू टन के आधार पर रॉ-षुगर का आयात करके उसे व्हाईट चीनी में बदलकर निर्यात करना अनिवार्य होता है। वर्तमान में चीनी का निर्यात पहले के हुए सौदों का ही हो रहा है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान मूल्य के हिसाब से चीनी के निर्यात में 22.05 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 4,842.75 करोड़ रुपये की हुई है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,967.90 करोड़ रुपये मूल्य का चीनी का निर्यात हुआ था।.............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें