डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी आई है। 1 डॉलर की कीमत 67 रुपये
के पास आ गई है। सोना पिछले 10 महीने का निचला स्तर छू चुका है। कॉमैक्स पर सोना 1170
डॉलर के पास है। कल सोना 1160 डॉलर के भी नीचे फिसल गया था। इस बीच सिटी
ग्रुप ने सोने पर अनुमान घटा दिया है। सिटी ग्रुप ने कहा है कि इस साल सोने
का औसत भाव 1160 डॉलर रह सकता है। वहीं अगले साल इसका औसत भाव 1135 डॉलर
रहने का अनुमान है। सिटी ग्रुप ने चांदी पर भी अनुमान घटाकर अगले साल औसत
भाव 15.50 डॉलर प्रति औंस रहने की संभावना जताई है। दरअसल इस महीने अमेरिका
में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है, ऐसे में सोने पर दबाव बढ़ता जा रहा
है।
हालांकि नवंबर में ओपेक के रिकॉर्ड उत्पादन से कच्चे तेल में दबाव बढ़ गया है। ब्रेंट जहां 55 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 51 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। जिंक में तेजी है, जबकि कॉपर में दबाव दिख रहा है
हालांकि नवंबर में ओपेक के रिकॉर्ड उत्पादन से कच्चे तेल में दबाव बढ़ गया है। ब्रेंट जहां 55 डॉलर के नीचे आ गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड 51 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। जिंक में तेजी है, जबकि कॉपर में दबाव दिख रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें