अमेरिका में ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व आज अपना फैसला देगा। माना ये जा
रहा है कि इस बार ब्याज दरें बढ़नी तय हैं और इससे पहले सोना और चांदी
लगातार छोटे दायरे में सिमटे हुए हैं। इस पूरे हफ्ते के दौरान सोना मुश्किल
से 5 डॉलर के दायरे में घुमता नजर आया है। इसमें बेहद सुस्त कारोबार हो
रहा है। हालांकि आज ये हल्की बढ़त बनाने में कामयाब रहा है और कॉमैक्स पर
सोने में 1160 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। उधर कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। अमेरिका में भंडार बढ़ने के अनुमान
से कीमतों पर दबाव है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम करीब 1 फीसदी गिरकर 53
डॉलर के नीचे आ गया हे। वहीं ब्रेंट में भी 1 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा
है। इस बीस इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने कहा है कि नवंबर के दौरान दुनिया
में क्रूड की सप्लाई 9.82 करोड़ बैरल के स्तर पर पहुंच चुकी है। जबकि इस
दौरान मांग 9.7 करोड़ बैरल ही रही है। ऐसे में ओवर सप्लाई की स्थिति लगातार
बनी हुई है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की मजबूती है।
14 दिसंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें