कल की जोरदार तेजी के बाद कच्चे तेल में गिरावट आई है और ग्लोबल मार्केट
में ये करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि दबाव के बावजूद
नायमैक्स पर क्रूड का दाम 50 डॉलर और ब्रेंट 53 डॉलर के ऊपर हैं जो करीब 15
महीने का ऊपरी स्तर है। इस बीच नैचुरल गैस में भी भारी तेजी आई है और इसका
दाम कल ग्लोबल मार्केट में पिछले 2 साल का ऊपरी स्तर छू लिया। पिछले दो
हफ्ते में नैचुरल गैस का दाम करीब 30 फीसदी उछल चुका है। मांग बढ़ने के
अनुमान से कीमतों को सपोर्ट मिला है। वहीं अमेरिका में इसका भंडार भी गिरता
जा रहा है।
इस बीच कल की जोरदार गिरावट के बाद आज सोने में रिकवरी दिख रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 4 डॉलर की बढ़त के साथ 175 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। कल घरेलू बाजार में ये 28 हजार रुपये के भी नीचे आ गया था। वहीं चांदी में हल्की रिकवरी देखी जा रही है। लेकिन कल घरेलू बाजार में चांदी पिछले 6 महीने का निचला स्तर छू चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी देखी जा रही है।
इस बीच कल की जोरदार गिरावट के बाद आज सोने में रिकवरी दिख रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 4 डॉलर की बढ़त के साथ 175 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। कल घरेलू बाजार में ये 28 हजार रुपये के भी नीचे आ गया था। वहीं चांदी में हल्की रिकवरी देखी जा रही है। लेकिन कल घरेलू बाजार में चांदी पिछले 6 महीने का निचला स्तर छू चुकी है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी देखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें