अमेरिका में आज से फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक शुरू होने जा रही
है और इससे पहले सोने पर दबाव बढ़ गया है। ग्लोबल मार्केट में सोना पिछले
करीब 10 महीने के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस तिमाही के दौरान
सोने में करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और पिछले 18 साल में सोने के
लिए ये दूसरी सबसे खराब तिमाही साबित होने जा रही है। माना जा रहा है कि
अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के बाद सोने में गिरावट गहरा सकती है, इसीलिए
गोल्ड ईटीएफ से लोग लगातार पैसा निकाल रहे हैं। सोने के साथ चांदी में भी
कमजोरी है। वहीं कल की तेजी के बाद कच्चे तेल में भी आज कमजोर कारोबार हो रहा है।
नायमैक्स पर क्रूड 53 डॉलर के नीचे है जबकि ब्रेंट में 56 डॉलर के नीचे
कारोबार हो रहा है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में भी कमजोरी देखी
जा रही है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में भी हल्की कमजोरी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें