पिछले तीन साल लगातार गिरावट के बाद सोना इस साल रिटर्न देने में कामयाब
होता दिख रहा है और इस साल के दौरान इसने निवेशकों को करीब 10 फीसदी का
रिटर्न दिया है। आज भी इसमें हल्की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस
हफ्ते सोने में करीब 2.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कॉमैक्स पर इसमें 1160
डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई
है। अगले हफ्ते से उत्पादन में कटौती शुरू होने से कच्चे तेल में भी बढ़त पर
कारोबार हो रहा है। डॉलर में आई गिरावट से बेस मेटल में भी तेजी आई है और
लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। जिंक और
एल्युमीनियम भी करीब 1 फीसदी ऊपर हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी
आई है और 1 डॉलर की कीमत 68 रुपये के नीचे आ गई है। डॉलर में गिरावट से
रुपये को सपोर्ट मिला है।
30 दिसंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें