आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रतिकूल मौसम से चालू खरीफ में तिल की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे इसकी पैदावार में भारी कमी आने की आषंका है। सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में तिल की पैदावार घटकर केवल 3,66,278 टन की होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 6,07,755 टन की हुई थी।
जानकारों के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेष और उत्तर प्रदेष में बमौसम बारिष और जलभाव के कारण तिल की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में भारी कमी आई है। हालांकि सबसे बड़े उत्पादक राज्य राजस्थान में फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
चालू सीजन में जहां राजस्थान में 89,299 टन तिल उत्पादन का अनुमान है, वहीं उत्तर प्रदेष में 86,781 टन और मध्य प्रदेष में 64,220 टन तिल के उत्पादन की उम्मीद है।......आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रतिकूल मौसम से चालू खरीफ में तिल की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिससे इसकी पैदावार में भारी कमी आने की आषंका है। सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में तिल की पैदावार घटकर केवल 3,66,278 टन की होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 6,07,755 टन की हुई थी।
जानकारों के अनुसार प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेष और उत्तर प्रदेष में बमौसम बारिष और जलभाव के कारण तिल की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में भारी कमी आई है। हालांकि सबसे बड़े उत्पादक राज्य राजस्थान में फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
चालू सीजन में जहां राजस्थान में 89,299 टन तिल उत्पादन का अनुमान है, वहीं उत्तर प्रदेष में 86,781 टन और मध्य प्रदेष में 64,220 टन तिल के उत्पादन की उम्मीद है।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें