नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2025 के लिए 24 लाख टन चीनी का मासिक कोटा आवंटित किया, जो कि अक्टूबर 2024 के लिए आवंटित कोटे से कम है।
अक्टूबर 2024 में केंद्र सरकार ने घरेलू बिक्री के लिए 25.5 लाख टन चीनी का मासिक कोटा आवंटित किया था। सितंबर 2025 के लिए आवंटित चीनी कोटा 23.5 लाख टन का था।
गन्ना पेराई सीजन 2023-24 के दौरान (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक) के दौरान कुल कोटा 291.50 लाख टन का जारी किया था, जबकि पेराई सीजन 2024-25 के (अक्टूबर 2024 से सितंबर 2025 तक) के दौरान सरकार ने चीनी का कोटा 275.50 लाख टन का जारी किया है।
बुधवार को दिल्ली में 30 एम ग्रेड चीनी के दाम 4,400 रुपये, कानपुर में 4,350 रुपये और रायपुर में 4,330 रुपये तथा मुंबई में 4,220 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। दिल्ली में एम 30 ग्रेड चीनी की खुदरा कीमत 46 रुपये, कानपुर में 45 रुपये और रायपुर में 45 रुपये तथा मुंबई में भी 45 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें