कुल पेज दृश्य

20 सितंबर 2025

फ्लोर मिलों की मांग बढ़ने से गेहूं के दाम तेज, ओएमएसएस के तहत बिक्री की तारीख तय नहीं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना, ओएमएसएस के तहत 30 लाख टन गेहूं का आवंटन तो कर दिया, लेकिन बिक्री की तारीख तय करने से इसके भाव तेज हुए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को गेहूं की कीमतों में 25 रुपये तेजी आकर दाम 2,820 से 2,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।


उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने 18 सितंबर को भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई को पत्र लिखकर ओएमएसएस के तहत फसल सीजन 2025-26 के लिए 30 लाख टन गेहूं का आवंटन किया है, जोकि देशभर की रोलर फ्लोर मिलों को ई निविदा के माध्यम से आवंटित किया जायेगा। ओएमएसएस के तहत गेहूं का आवंटन दिनांक 30 जून 2026 तक किया जायेगा।

केंद्र सरकार ने एफसीआई को भेजे पत्र में लिखा है कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री तारीख बाजार की स्थिति और स्टॉक को देखकर की जायेगी।

व्यापारियों के अनुसार हाल ही में घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में करीब 60 से 70 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया था, क्योंकि स्टॉकिस्टों को डर था कि सरकार जल्द ही ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री शुरू करेगी। सरकार द्वारा बिक्री की तारीख तय नहीं करने से जहां स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम हुई है, वहीं आगे खपत के सीजन को देखते हुए मिलों की खरीदारी बढ़ने से इसके भाव में तेजी आई है।

घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों के पास गेहूं का बकाया स्टॉक तो अच्छा है, लेकिन स्टॉकिस्ट दाम घटाकर बिकवाली नहीं करना चाहते। वैसे भी गेहूं की नई फसल की आवक बनने में अभी छह से सात महीने बचे हुए हैं। अक्टूबर में दशहरा एवं दिवाली का त्योहार है, जबकि नवंबर में ब्याह, शादियों का सीजन शुरू हो जायेगी। अत: आगामी दिनों में गेहूं की घरेलू मांग बढ़ेगी। इस दौरान गेहूं की कीमतों में तेजी, मंदी काफी हद तक ओएमएसएस के तहत इसकी बिक्री पर भी निर्भर करेगी।

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों गेहूं की स्टॉक लिमिट में कमी की थी। वैसे केंद्रीय पूल में गेहूं का बंपर भंडार होने के बावजूद कीमतों में तेजी को रोकने के लिए सरकार ने 31 मार्च 2026 तक स्टॉक लिमिट लगा रखी है।

लारेंस रोड पर गेहूं का भाव 25 रुपये तेज होकर 2,820 से 2,825 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि इसकी दैनिक आवक 6,000 बोरियों की हुई। पिछले कारोबारी दिवस में इसकी आवक 7,000 बोरियों की हुई थी।

केंद्रीय पूल में 1 सितंबर 2025 को 33.3 मिलियन टन गेहूं का स्टॉक है, जोकि पिछले चार साल के उच्चतम स्तर पर है साथ ही यह स्टॉक तय मात्रा बफर 27.6 मिलियन टन से काफी अधिक है।

कोई टिप्पणी नहीं: