कुल पेज दृश्य

05 सितंबर 2025

खरीफ विपणन सीजन में 463.5 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य - केंद्र सरकार

नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के दौरान 463.5 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है। पिछले खरीफ सीजन के दौरान केंद्रीय एजेंसियों ने 474 लाख टन चावल की खरीद की थी, जबकि लक्ष्य 511 लाख टन का रखा गया था।


राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सचिवों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के लिए फसलों की खरीद की व्यवस्था पर था। खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान, धान की खरीद का अनुमान 463.5 लाख टन तय किया गया, जिसकी शुरुआत अक्टूबर से होगी।

बैठक के दौरान खरीद को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों जैसे मौसम पूर्वानुमान, उत्पादन अनुमान और खरीद कार्यों के लिए राज्यों की तैयारी की समीक्षा की गई।

चावल के अलावा केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के दौरान मोटे अनाज की खरीद का लक्ष्य 1.92 मिलियन टन निर्धारित किया गया है। सरकार राज्यों को लगातार फसलों में विविधता लाने और आहार पैटर्न में पोषण बढ़ाने के लिए मोटे अनाज की खरीद पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह केंद्र सरकार दे रही है।

केंद्र सरकार के लिए चावल के अतिरिक्त स्टॉक का निपटान करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि उसे अपनी योजनाओं को चलाने के लिए हर साल 41 मिलियन टन चावल की जरूरत होती है। अक्टूबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच 11 महीनों में चावल की कुल खरीद 54.52 मिलियन टन रही, जबकि पूरे 2024-25 सीजन का लक्ष्य 58.48 मिलियन टन था।

सूत्रों का कहना है कि कृषि मंत्रालय द्वारा उत्पादन अनुमान जारी किए जाने के बाद खरीद अनुमान को संशोधित किया जा सकता है। क्योंकि देश के कई हिस्से मूसलाधार बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिससे कई क्षेत्रों में धान की फसल को नुकसान होने की आशंका है। इसके अलावा, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भी सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ धान उत्पादक क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: