नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में गुजरात में खरीफ फसलों की बुआई 97.03 फीसदी क्षेत्रफल में पूरी हो चुकी है। मूंगफली के साथ ही अरहर एवं धान की रोपाई राज्य में सामान्य की तुलना में बढ़ी है।
राज्य की कृषि निदेशालय के अनुसार 8 सितंबर तक राज्य में मूंगफली की बुआई बढ़कर 2,201,769 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई केवल 1,910,492 हेक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से केस्टर सीड की बुआई बढ़कर 6,2,755 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 5,47,068 हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में 2,77,517 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2,99,857 हेक्टेयर की तुलना में कम है। राज्य में तिलहनी फसलों की बुआई बढ़कर 3,144,393 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इनकी बुआई केवल 2,807,553 हेक्टेयर में ही हुई थी।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 291,368 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 227,330 हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य दालों में उड़द की बुआई 82,997 हेक्टेयर में तथा मूंग की बुआई 48,293 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 83,651 हेक्टेयर एवं 54,954 हेक्टेयर में हो चुकी थी। दलहनी फसलों की कुल बुआई चालू खरीफ में राज्य में 441,901 हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 385,877 हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में 1,376,176 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 1,371,623 हेक्टेयर में ही हुई थी। धान की रोपाई 900,483 हेक्टेयर में, बाजरा की 172,478 हेक्टेयर में, मक्का की 280,569 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 885,451 हेक्टेयर में, 167,954 हेक्टेयर में तथा 285,316 हेक्टेयर में हुई थी।
कपास की बुआई राज्य में 2,081,210 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2,362,558 हेक्टेयर की तुलना में कम है। ग्वार सीड की बुआई 74,214 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 81,695 हेक्टेयर की तुलना में कम है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें