आर एस राणा
नई
दिल्ली। खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में अक्टूबर में 8 फीसदी की
बढ़ोतरी होकर कुल आयात 12,56,433 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अक्टूबर में
इनका आयात 11,67,397 टन का ही हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स
एसोसिएशन आॅफ इंडिया (एसईए) के अनुसार तेल वर्ष 2017-18 (नवंबर-17 से
अक्टूबर-18) के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 2.68 फीसदी घटकर
150.2 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात
154.4 लाख टन का आयात हुआ था। तेल वर्ष 2017-18 के दौरान हुए कुल आयात में
खाद्य तेलों की हिस्सेदारी 145,16,532 टन की है, जबकि 5,09,748 टन अखाद्य
तेलों का आयात हुआ है। खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में पिछले साल में
27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
विश्व बाजार में भाव घटने से आयात हुआ सस्ता
एसईए
के अनुसार विश्व बाजार में कीमतों में आई गिरावट से आयातित खाद्य तेलों के
भाव में मंदा आया है। आरबीडी पॉमोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर अक्टूबर
2018 में घटकर 568 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि पिछले साल अक्टूबर में इसका
भाव 716 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव इस दौरान पिछले
साल के 717 डॉलर प्रति टन से घटकर 529 डॉलर प्रति टन रह गए। ........... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें