न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 164.43 लाख टन धान की सरकारी खरीद हो
चुकी है। अभी तक कुल खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब की 103.16 लाख
टन और हरियाणा की 54.59 लाख टन है।
भारतीय खाद्य निगम
(एफसीआई) के अनुसार पहली अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू खरीफ सीजन में 2
नवंबर तक तेलंगाना से 4.12 लाख टन, चंडीगढ़ से 18 हजार टन, जम्मू-कश्मीर से
2 हजार टन, केरल से 31 हजार टन, तमिलनाडु से 1.20 लाख टन और उत्तर प्रदेश
से 12 हजार टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीद हुई है।
चालू
खरीफ विपणन 2018-19 के लिए केंद्र सरकार ने सामान्य किस्म के धान का
एमएसपी 1,750 रुपये और ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1,770 रुपये प्रति क्विंटल तय
किया हुआ है।
एफसीआई के अनुसार चावल ट्रम में चालू
खरीफ सीजन में 110.18 लाख टन की खरीद हो चुकी है जिसमें पंजाब से 69.12 लाख
टन और हरियाणा से 36.57 लाख टन है।
कृषि मंत्रालय के
आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में चावल का उत्पादन 992.4 लाख
टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 975 लाख टन का ही हुआ
था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें