कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2018

उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन 16.70 फीसदी घटा, 88 मिलों में पेराई आरंभ

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2018-19 में उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर तक चीनी का उत्पदन 16.70 फीसदी घटकर 3.84 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 4.61 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
यूपी शुगर मिल्स एसोसिएशन (यूपीएसएमए) के अनुसार चालू पेराई सीजन में 20 नवंबर तक 388.89 लाख क्विंटल गन्ने के पेराई हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 498.90 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हुई थी। चालू पेराई सीजन में अभी तक गन्ने में रिकवरी की दर 9.88 फीसदी की आई है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस समय तक रिकवरी की दर 9.25 फीसदी की आई थी।
पिछले पेराई सीजन का 6,804 करोड़ रुपये अभी भी बकाया
चालू पेराई सीजन में राज्य की 88 चीनी मिलों में पेराई आरंभ हो चुकी है, तथा कुल 121 चीनी मिलों में पेराई होगी। 
राज्य की चीनी मिलों पर किसानों का पिछले पेराई सीजन 2017-18 का बकाया 6,804 करोड़ रुपया अभी भी बचा हुआ है।
यूपी में चीनी उत्पादन बढ़ने का अनुमान
उद्योग के अनुसार चालू पेराई सीजन 2018-19 में देश में चीनी का उत्पादन 320 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले पेराई सीजन में 325 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। उत्तर प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू पेराई सीजन में राज्य में 125 लाख टन चीनी के उत्पादन का अनुमान है जोकि पिछले पेराई सीजन के 120.45 लाख टन से ज्यादा है।...... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: