आर एस राणा
नई
दिल्ली। पहली अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू गन्ना पेराई सीजन 2018-19
(अक्टूबर से सितंबर) के लिए तेल कंपनियों ने 287 करोड़ लीटर एथेनॉल के
कॉन्ट्रैक्ट किए हैं जोकि अनिवार्य 10 फीसदी ब्लेंडिंग का 8.7 फीसदी हो
जायेगा। पिछले पेराई सीजन के 4.5 फीसदी ब्लेंडिंग के दोगुने के करीब है।
इंडियन
शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के महानिदेशक अबिनाश वर्मा ने बताया कि
अनिवार्य 10 फीसदी ब्लेंडिंग के लिए 330 करोड़ लीटर की जरुरत है तथा चीनी
मिलों ने 314 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति के लिए निविदा भरी थी, जिसमें
से पहली बार में 203 करोड़ लीटर और दूसरी बार में 84 करोड़ लीटर को मिलाकर
कुल 287 करोड़ लीटर एथेनॉल की आपूर्ति के कॉन्ट्रैक्ट हो चुके हैं जोकि
अनिवार्य ब्लेंडिंग का करीब 8.7 फीसदी हो जायेगा।
बीते पेराई सीजन में 160 करोड़ लीटर के हुए थे कॉन्ट्रैक्ट
उन्होंने
बताया कि बीते पेराई सीजन में 160 करोड़ लीटर एथेनॉल के कॉन्ट्रैक्ट किए
थे जिसमें से 145 से 150 की सप्लाई हो चुकी है तथा 30 नवंबर 2018 तक बाकि
की भी सप्लाई हो जायेगी।
केंद्र सरकार ने 114 प्रस्तवों को दी है मंजूरी
उन्होंने
बताया कि एथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने के लिए चीनी मिलों ने केंद्र सरकार को
258 प्रस्ताव भेजे थे, इनमें से 114 को मंजूरी मिल चुकी है। कुछ चीनी मिलों
ने पहले ही एथेनॉल उत्पादन की क्षमता विकसित करनी शुरू कर दी थी। ऐसे में
उम्मीद है कि चालू पेराई सीजन में पांच लाख टन गन्ने के रस से सीधे एथेनॉल
का उत्पादन किया जायेगा, तथा आगामी पेराई सीजन 2019-20 में 15 से 20 लाख टन
गन्ने से सीधे एथेनॉल का उत्पादन किए जाने की उम्मीद है।
एथेनॉल का उत्पादन बढ़ने के लिए मिलों को सस्ता कर्ज
केंद्र
सरकार ने चीनी उद्योग को जून 2018 में 8,500 करोड़ रुपये का पैकेज देने की
घोषणा की थी, इसमें 4,440 करोड़ रुपये चीनी मिलों को सस्ते कर्ज के रूप
में एथेनॉल क्षमता के विकास के लिए दिए गए थे।
केंद्र ने इथेनॉल के भाव में की थी बढ़ोतरी
सितंबर
में आर्थिक मामलों की मंत्रीमंडलीय समिति (सीसीईए) ने एथेनॉल की कीमतों
में भी बढ़ोतरी की थी। इसके तहत सीधे गन्ने के रस से बनने वाले बी-ग्रेड
एथेनॉल का भाव 47.13 रुपये से बढ़ाकर 52.43 रुपये प्रति लीटर कर दिया था,
हालांकि शीरे से उत्पादित सी-ग्रेड के एथेनॉल का मूल्य 43.70 रुपये से
घटाकर 43.46 रुपये प्रति लीटर कर दिया था।............... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें