कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2018

महाराष्ट्र और कर्नाटक में नेफेड 6.70 लाख टन अरहर बेचेगी, कीमतों पर बनेगा दबाव

आर एस राणा
नई दिल्ली। नेफेड ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में खरीफ सीजन 2017 में प्राइस स्पोर्ट स्कीम के तहत खरीदी हुई अरहर 6,69,938 टन अरहर बेचने का निर्णय लिया है। ई-निलामी के माध्यम से इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू की जायेगी। इससे उत्पादक मंडियों में अरहर के कीमतों पर दबाव बनने की संभावना है। 
नेफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार निगम ने खरीफ सीजन 2017 में महाराष्ट्र से 3,34,377.48 टन और कर्नाटक से 3,35,561.70 टन अरहर की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर प्राइस स्पोर्ट स्कीम के तहत की थी, जिसको बेचने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों में अरहर ई-निलामी के माध्यम से बाजार भाव पर बेची जायेगी।
कीमतों में पर बनेगा दबाव
दलहन कारोबारी राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि उत्पादक मंडियों में अरहर के भाव पहले ही एमएसपी से नीचे बने हुए हैं, अत: नेफेड द्वारा बिक्री शुरू करने से इसके भाव पर और भी दबाव बनेगा। महाराष्ट्र के जलगांव में अरहर का भाव मंगलवार को 2,800 से 3,250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चालू खरीफ में बुवाई ज्यादा
चालू खरीफ में अरहर की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार अरहर की बुवाई बढ़कर 45.70 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई केवल 45.31 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।
उत्पादन भी ज्यादा होने का अनुमान
कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2017-18 में अरहर का उत्पादन 42.5 लाख टन का हुआ था। चालू सीजन में बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही मौसम भी अनुकूल रहा है इसलिए उत्पादन पिछले साल से ज्यादा ही होने का अनुमान है।
एमएसपी से नीचे हैं मंडियों में भाव
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2018-19 के लिए अरहर का एमएसपी 5,675 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले खरीफ सीजन में एमएसपी 5,450 रुपये प्रति क्विंटल था। ........... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: