आर एस राणा
नई दिल्ली। खाद्य मंत्रालय ने सितंबर माह में बेचने के लिए 22 लाख टन चीनी का कोटा जारी है, जोकि अगस्त के मुकाबले 2.5 लाख टन ज्यादा है। चीनी में बड़ी खपत कपंनियों की मांग कमजोर है इसलिए मौजूदा कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की आशंका है। शनिवार को दिल्ली में चीनी के भाव 3,450 रुपये और उत्तर प्रदेश में एक्स फैक्ट्री भाव 3,150 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अगस्त के मुकाबले 2.5 लाख टन कोटा अधिक
खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसचूना के अनुसार सितंबर माह में बेचने के लिए 20 लाख टन का कोटा और निर्यात के बदले 2 लाख टन के अतिरिक्त कोटे को मिलाकर 22 लाख टन चीनी की उपलब्धता रहेगी। सरकार ने अगस्त माह में बेचने के लिए 19.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया था।
पहली अक्टूबर से शुरू होगा नया पेराई सीजन
गन्ने का नया पेराई सीजन एक महीने बाद शुरू हो जायेगा जबकि चीनी मिलों के पास चीनी की कुल उपलब्धता ज्यादा है, इसलिए मिलें भी नए पेराई सीजन से पहले स्टॉक हल्का करना चाहेंगी। पहली अक्टूबर 2018 से गन्ने का नया पेराई सीजन 2018-19 आरंभ होगा।
गन्ने की बुवाई में बढ़ोतरी
चालू पेराई सीजन 2017-18 में चीनी का रिकार्ड उत्पादन 322 लाख टन का हुआ है जोकि सालाना खपत 245-250 लाख टन से ज्यादा है। चालू खरीफ सीजन में गन्ने की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, इसलिए आगामी पेराई सीजन में भी चीनी का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार गन्ने की बुवाई चालू खरीफ सीजन में बढ़कर 51.94 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक गन्ने की बुवाई 49.86 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।........... आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें