कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2018

खरीफ में 9.8 करोड़ टन चावल उत्पादन का अनुमान, गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 10 करोड़ टन

आर एस राणा
नई दिल्ली। भले ही देशभर के 31 फीसदी क्षेत्रफल में सामान्य की तुलना में कम बारिश हुई हो, लेकिन खाद्यान्न के उत्पादन में बढ़ोतरी का ही अनुमान है। चालू खरीफ सीजन में चावल के रिकार्ड उत्पादन 9.8 करोड़ टन के उत्पादन का अनुमान है जबकि रबी में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य 10 करोड़ टन का तय किया गया है।
चावल और गेहूं के रिकार्ड उत्पादन का लक्ष्य
रबी सीजन की तैयारियों के लिए दिल्ली में आयाजित दो दिवसीय सम्मेलन में कृषि आयुक्त एस के मलहोत्रा ने पत्रकारों से कहा कि फसल सीजन 2018-19 में चावल के उत्पादन का लक्ष्य 11.30 करोड़ टन का तय किया गया है, इसमें खरीफ में 9.8 करोड़ टन और रबी में 1.5 करोड़ टन होने का अनुमान है। रबी सीजन में गेहूं के उत्पादन का लक्ष्य 10 करोड़ टन का तय किया गया है। फसल सीजन 2017-18 में गेहूं का उत्पादन 9.97 करोड़ टन का हुआ है।
कई राज्यों में सामान्य से कम हुई है बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पहली जून से 17 सितंबर तक देशभर के 31 फीसदी क्षेत्रफल में बारिश सामान्य से कम हुई है। मध्य प्रदेश के रायलसीमा में सामान्य से 47 फीसदी कम बारिश हुई है जबकि गुजरात, बिहार, झारखंड और पश्चिमी राजस्थान के भी कई क्षेत्रों में चालू खरीफ में सामान्य से कम बारिश हुई है।
ओवरआल मानसूनी बारिश अच्छी
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहां कि चालू खरीफ में मानसूनी बारिश अच्छी हुई है इसलिए खाद्यान्न के उत्पादन में बढ़ोतरी होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि कुछेक क्षेत्रों में बाढ़ आई तो कहीं कुछ कम बारिश भी हुई है लेकिन ओवरआल देखे तो बारिश अच्छी हुई है।
नई खरीद नीति से राज्यों के पास विकल्प बढ़ेंगे
कृषि सचिव एस के पटनायक ने कहा कि खाद्यान्न की नई खरीद नीति से राज्यों के पास अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। प्राइवेट कंपनियों की खरीद के बारे में उन्होंने कहा कि पहले भी प्राइवेट कंपनियां खरीद करती रही है, इसलिए यह नया नहीं है। 
खाद्यान्न उत्पादन का 28.37 करोड़ टन का लक्ष्य
एस के मलहोत्रा ने बताया कि कि फसल सीजन 2018-19 में खाद्यान्न के उत्पादन का लक्ष्य 28.37 करोड़ टन का तय किया गया है, इसमें दलहन के उत्पादन का लक्ष्य 240 लाख टन, मक्का के उत्पादन का अनुमान 273 लाख टन और तिलहनों के उत्पादन का लक्ष्य 360 लाख टन का तय किया गया है। कपास के उत्पादन का लक्ष्य 2018-19 में 355 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) तय किया गया है। फसल सीजन 2018-19 में दालों के उत्पादन लक्ष्य को कम किया गया है, चालू फसल सीजन 2017-18 के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार दालों का उत्पादन 252.3 लाख टन होने का अनुमान है। ............ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: