कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2018

खरीफ में रिकार्ड 14.15 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान, चावल की पैदावार 992.4 लाख टन

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में जहां देश के कई क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हुई है, वहीं कुछ क्षेत्रों में बाढ़ और बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान होने की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सीजन 2018-19 में रिकार्ड 14.15 करोड़ टन खाद्यान्न के उत्पादन का पहला अनुमान जारी किया है।
चावल, मक्का का रिकार्ड उत्पादन 
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने जानकारी दी कि पिछले साल खरीफ सीजन 2017—18 में खाद्यान्न का 14.07 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ सीजन 2018-19 में चावल का रिकार्ड उत्पादन 992.4 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2017-18 में खरीफ में चावल का उत्पादन 975 लाख टन का हुआ था। इसी तरह से मक्का का उत्पादन भी चालू खरीफ सीजन में रिकार्ड 221.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 202.4 लाख टन मक्का का उत्पादन हुआ था।
तिलहनों का उत्पादन बढ़ने का अनुमान
तिलहनों का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में 221.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल खरीफ में तिलहनों का उत्पादन 209.96 लाख टन का ही हुआ था। गन्ने के उत्पादन का अनुमान साल 2018-19 में 3,838.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल गन्ने का 3,769.05 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
बाजरा और ज्वार की पैदावार कम
चालू खरीफ में बाजरा का उत्पादन घटकर 77.7 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 91.3 लाख टन का उत्पादन हुआ था। इसी तरह से ज्वार का उत्पादन भी पिछले साल के 21 लाख टन से घटकर 18.8 लाख टन ही होने का अनुमान है। रागी का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 16.8 लाख टन ही होने की संभावना है जबकि पिछले साल 19.8 लाख टन रागी का उत्पादन हुआ था। 
दलहन उत्पादन में कमी आने का अनुमान
पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार दालों का उत्पादन चालू खरीफ सीजन 2018-19 में
घटकर 92.2 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 201718 में 93.4 लाख टन दलहन का उत्पादन हुआ था। खरीफ की प्रमुख दलहन अरहर का उत्पादन पिछले साल के 42.5 लाख टन से घटकर 40.8 लाख टन तथा उड़द का पिछले साल के 28.4 लाख टन से घटकर 26.5 लाख टन ही होने का अनुमान है। हालांकि मूंग का उत्पादन चालू खरीफ में पिछले साल के 14.4 लाख टन से बढ़कर 15.8 लाख टन होने का अनुमान है।
सोयाबीन का उत्पादन ज्यादा, मूंगफली का कम
चालू खरीफ में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 134.59 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 109.81 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। मूंगफली का उत्पादन चालू खरीफ में पिछले साल के 75.40 लाख टन से घटकर केवल 63.28 लाख टन ही होने का अनुमान है। केस्टर सीड का उत्पादन पिछले साल के 15.68 लाख टन से कम होकर 15.17 लाख टन ही होने का अनुमान है। 
कई राज्यों में हुई है सामान्य से कम बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार चालू खरीफ सीजन में पहली जून से 25 सितंबर तक देशभर में सामान्य से 9 फीसदी बारिश कम हुई है। गुजरात में चालू खरीफ में सामान्य से 27 फीसदी कम, बिहार में 23 फीसदी कम, झारखंड में 26 फीसदी कम, पश्चिम बंगाल में 18 फीसदी कम, तमिलनाडु में 12 फीसदी कम, आंध्रप्रदेश में 10 फीसदी कम, मध्य प्रदेश में 7 फीसदी कम तथा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी सामान्य से क्रमश: 8-8 फीसदी बारिश कम हुई है। पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भी सामान्य से कम बारिश हुई है। ..............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: