कुल पेज दृश्य

26 अक्टूबर 2017

सोने की कीमतों में हल्की मजबूती

अमेरिका में सोने की कीमतों में हल्की मजबूती का रुख रहा। डॉलर की कमजोरी की वजह से सोना ढाई हफ्तों के निचले स्तरों से उबरने में कामयाब रहा और ये 1278 डॉलर के पार निकल गया। यूरोपीय सेंट्रल बैंक की आज अहम बैठक है। ऐसे में डॉलर पर थोड़ा दबाव दिखा है। क्रूड की बात करें तो इसमें मामूली कमजोरी रही। ब्रेंट क्रूड हल्का गिरकर 58 डॉलर के करीब रहा। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में क्रूड की इंवेंट्री में 8.5 लाख बैरल की बढ़ोतरी हुई है। एल्युमीनियम की बात करें तो एलएमई पर इसकी कीमतें 5 साल के उच्च शिखर पर पहुंच गई हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: