अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लग गया है।
ग्लोबल मार्केट में क्रूड करीब 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। गिरावट के बावजूद नायमैक्स पर भाव 51 डॉलर और ब्रेंट 56 डॉलर के पार है।
अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी,
जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार 31 लाख बैरल गिर गया है। बाजार
को आज जारी होने वाले अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट का भी इंतजार
है। गोल्डमैन सैक्स ने अगले साल के लिए ब्रेंट को औसत 58 डॉलर पर रहने का
अनुमान दिया है। सोने की चमक बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट में ये 1295 डॉलर के
पास चला गया है जो पिछले दो हफ्ते का ऊपरी स्तर है। चांदी में भी लगातार 17
डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में
मजबूती आई है और 1 डॉलर की कीमत 65.10 रुपये के पास है।
12 अक्तूबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें