आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए केंद्र सरकार पीली मटर के आयात पर रोक लगा सकता है। कृषि मंत्रालय ने पीली मटर के आयात पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाने के लिए प्रस्ताव संबंधित मंत्रालयों को भेजा है।
सूत्रों के अनुसार घरेलू बाजार में दालों की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे बनी हुई है, इसीलिए केंद्र सरकार ने पहले अरहर और फिर मूंग तथा उड़द के आयात की चालू वित्त वर्ष के लिए आयात की सीमा तय कर दी थी, लेकिन उससे भी दलहन की कीमतों में तेजी नहीं बन पाई। उसके बाद केंद्र सरकार ने दलहन के निर्यात को भी खोल दिया, लेकिन निर्यात सौदे भी ज्यादा नहीं होने से ज्यादातर दलहन के भाव एमएसपी से नीचे ही बने हुए हैं।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दलहन के कुल आयात में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पीली मटर की है, अतः पीली मटर के आयात पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाने से आयात में कमी आयेगी, जिसका असर घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों पर पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2016-17 में दलहन का कुल आयात 66.08 लाख टन का हुआ था, जिसमें मटर की हिस्सेदारी 31.72 लाख टन की थी।.............. आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए केंद्र सरकार पीली मटर के आयात पर रोक लगा सकता है। कृषि मंत्रालय ने पीली मटर के आयात पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाने के लिए प्रस्ताव संबंधित मंत्रालयों को भेजा है।
सूत्रों के अनुसार घरेलू बाजार में दालों की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे बनी हुई है, इसीलिए केंद्र सरकार ने पहले अरहर और फिर मूंग तथा उड़द के आयात की चालू वित्त वर्ष के लिए आयात की सीमा तय कर दी थी, लेकिन उससे भी दलहन की कीमतों में तेजी नहीं बन पाई। उसके बाद केंद्र सरकार ने दलहन के निर्यात को भी खोल दिया, लेकिन निर्यात सौदे भी ज्यादा नहीं होने से ज्यादातर दलहन के भाव एमएसपी से नीचे ही बने हुए हैं।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दलहन के कुल आयात में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पीली मटर की है, अतः पीली मटर के आयात पर 15 फीसदी आयात शुल्क लगाने से आयात में कमी आयेगी, जिसका असर घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों पर पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2016-17 में दलहन का कुल आयात 66.08 लाख टन का हुआ था, जिसमें मटर की हिस्सेदारी 31.72 लाख टन की थी।.............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें