कुल पेज दृश्य

04 अक्टूबर 2017

कच्चे तेल में गिरावट

कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। सप्लाई बढ़ने के अनुमान से ब्रेंट का दाम 55.50 डॉलर के पास आ गया है। जबकि नायमैक्स क्रूड में 50 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। ये पिछले दो हफ्ते का निचला स्तर है। पिछले महीने अमेरिका में क्रूड का उत्पादन 95.5 लाख बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। वहां फिर से उत्पादन सुधरने लगा है। वहीं ओपेक की उत्पादन कटौती भी पूरी तरह से लागू हो चुकी है। इसके बावजूद ग्लोबल मार्केट में क्रूड की ओवर सप्लाई बने रहने का अनुमान है। ऐसे में कच्चे तेल की तेजी टिक नहीं पाई है। सोने में रिकवरी आई है और पिछले 2 महीने के निचले स्तर से ये करीब 0.25 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर फिलहाल सोने का भाव 1275 डॉलर के पास है। जबकि चांदी में करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। चांदी को बेस मेटल से दोहरा सपोर्ट मिला है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर समेत सभी मेटल करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। डॉलर में आई गिरावट से मेटल, सोना और चांदी को सपोर्ट मिला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। एक डॉलर की कीमत 65.40 रुपये के नीचे आ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: