ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
डॉलर में सुस्ती से ये कॉमैक्स पर 1290 डॉलर का स्तर छू चुका है। हालांकि
ऊपरी स्तर से कुछ दबाव भी है। कच्चा तेल फिर से महंगा हो गया है। कल
भारी तेजी के बाद आज भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बार्कलेज ने कहा है कि
कच्चे तेल में फिलहाल तेजी जारी रहेगी और अगले साल मार्च तिमाही तक ब्रेंट
का औसत भाव 56 डॉलर रहने का अनुमान है। हालांकि साल 2018 की दूसरी तिमाही
के लिए बार्कलेज ने ब्रेंट में 48 डॉलर का टार्गेट दिया है और कहा है कि
अगले साल क्रूड में भारी उठापटक देखने को मिल सकता है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला
गया है। सप्लाई में कमी और मांग बढ़ने के अनुमान से तेजी आई है। आज डॉलर के
मुकाबले रुपए में हल्की रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 65.25 रुपये के
आसपास है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें