कुल पेज दृश्य

13 अक्टूबर 2017

शीसम सीड के निर्यात में 12.73 फीसदी की कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2017-18 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान शीसम सीड के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 12.73 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 1,050.98 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में इसका निर्यात 1,204.26 करोड़ रुपये का हुआ था। हालांकि चालू खरीफ में इसकी बुवाई कम हुई है लेकिन निर्यात मांग कमजोर होने के कारण भाव में तेजी की संभावना नहीं है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन में शीसम सीड की बुवाई घटकर 14.19 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 16.25 लाख हैक्टेयर में हुई थी। प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेश में जहां बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, वहीं उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुवाई घटी है। मध्य प्रदेश में इसकी बुवाई बढ़कर 4.24 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 3.80 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। उत्तर प्रदेश में चालू खरीफ में शीसम सीड की बुवाई घटकर 3 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 4.30 लाख हैक्टेयर में हुई थी। राजस्थान में चालू खरीफ में बुवाई घटकर 2.72 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल 3.44 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। अन्य राज्यों में उड़ीसा में 1.42 लाख हैक्टेयर में और गुजरात में 1.11 लाख हैक्टेयर में शीसम सीड की बुवाई हुई है।.........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: