कुल पेज दृश्य

10 अक्टूबर 2017

कच्चे तेल में हल्की रिकवरी

ग्लोबल भंडार में कमी के अनुमान से कच्चे तेल में हल्की रिकवरी आई है। हालांकि कल से नायमैक्स पर क्रूड का दाम लगातार 50 डॉलर के नीचे बना हुआ है ओपेक ने कहा है कि क्रूड की ग्लोबल इन्वेंट्री घट रही है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम एक हफ्ते के ऊपरी स्तर पर चला गया है। इसमें 1285 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। चांदी दो हफ्ते की ऊंचाई पर है और इसका दाम 17 डॉलर के पार है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है और एक डॉलर की कीमत 65.20 रुपये के पास है।

कोई टिप्पणी नहीं: