आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बेचने के लिए 10.24 लाख टन गेहूं की निविदा आमंत्रित की है। ओएमएसएस के तहत निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,790 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में गेहूं के भाव इससे नीचे है इसीलिए रोलर फ्लोर मिलें एफसीआई से गेहूं की खरीद नहीं कर रही है।
त्यौहारी मांग बढ़ने के कारण पिछले दो दिनों में गेहूं की कीमतों में 25 से 40 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया है, त्यौहारी सीजन के साथ ही आगे ब्याह-शादियों की मांग गेहूं उत्पादों में बढ़ेगी, इसलिए हल्का सुधार और भी आ सकता है, लेकिन बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। दिल्ली के लारेंस रोड़ पर मंगलवार को गेहूं का भाव 1,800 से 1,810 रुपये प्रति क्विंटल रहा। अगर केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की तो, फिर दिपावली के बाद इसके भाव में गिरावट आ सकती है।
एफसीआई ने ओएमएसएस के तहत सबसे ज्यादा गेहूं का आवंटन महाराष्ट्र के लिए 3.29 लाख टन, हरियाणा के लिए 2.72 लाख टन, मध्य प्रदेश के लिए 1 लाख टन, पंजाब के लिए 67,100 टन, पश्चिमी बंगाल के लिए 60,000 टन, उड़ीसा के लिए 50,000 टन का आवंटन किया है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु के लिए 30 हजार टन, कर्नाटका के लिए 20,300 टन, राजस्थान के लिए 20 हजार टन, दिल्ली के लिए 16,000 टन, केरल के लिए 13 हजार टन, गुजरात के लिए 8,000 टन, और जम्मू-कष्मीर के लिए 7,000 टन गेहूं का आवंटन किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लिए 5 हजार टन, उत्तराखंड के लिए 4,200 टन, चंडीगढ़ के लिए 4,000 टन तथा छत्तीसगढ़ के लिए 3,500 टन और असम के लिए 2,000 टन का आवंटन किया है। .............. आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत बेचने के लिए 10.24 लाख टन गेहूं की निविदा आमंत्रित की है। ओएमएसएस के तहत निविदा भरने का न्यूनतम भाव 1,790 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि मंडियों में गेहूं के भाव इससे नीचे है इसीलिए रोलर फ्लोर मिलें एफसीआई से गेहूं की खरीद नहीं कर रही है।
त्यौहारी मांग बढ़ने के कारण पिछले दो दिनों में गेहूं की कीमतों में 25 से 40 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आया है, त्यौहारी सीजन के साथ ही आगे ब्याह-शादियों की मांग गेहूं उत्पादों में बढ़ेगी, इसलिए हल्का सुधार और भी आ सकता है, लेकिन बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। दिल्ली के लारेंस रोड़ पर मंगलवार को गेहूं का भाव 1,800 से 1,810 रुपये प्रति क्विंटल रहा। अगर केंद्र सरकार ने गेहूं के आयात शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की तो, फिर दिपावली के बाद इसके भाव में गिरावट आ सकती है।
एफसीआई ने ओएमएसएस के तहत सबसे ज्यादा गेहूं का आवंटन महाराष्ट्र के लिए 3.29 लाख टन, हरियाणा के लिए 2.72 लाख टन, मध्य प्रदेश के लिए 1 लाख टन, पंजाब के लिए 67,100 टन, पश्चिमी बंगाल के लिए 60,000 टन, उड़ीसा के लिए 50,000 टन का आवंटन किया है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु के लिए 30 हजार टन, कर्नाटका के लिए 20,300 टन, राजस्थान के लिए 20 हजार टन, दिल्ली के लिए 16,000 टन, केरल के लिए 13 हजार टन, गुजरात के लिए 8,000 टन, और जम्मू-कष्मीर के लिए 7,000 टन गेहूं का आवंटन किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लिए 5 हजार टन, उत्तराखंड के लिए 4,200 टन, चंडीगढ़ के लिए 4,000 टन तथा छत्तीसगढ़ के लिए 3,500 टन और असम के लिए 2,000 टन का आवंटन किया है। .............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें