कुल पेज दृश्य

03 अक्टूबर 2017

केंद्रीय पूल से दलहन की बिक्री बढ़ायेगी सरकार

आर एस राणा
नई दिल्ली। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय खुले बाजार में केंद्रीय पूल से दालों की बिक्री बढ़ायेगा। त्यौहारी सीजन में दालों की कीमतों को काबू में रखने के लिए मंत्रालय ने 2.5 लाख टन दलहन का प्रस्ताव तैयार किया है।
सूत्रों के अनुसार दालों की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 18 रुपये प्रति किलो कम भाव पर करने की योजना है। प्रस्ताव के तहत अरहर, उड़द, मूंग और मसूर की बिक्री की जायेगी। केंद्रीय पूल में सबसे ज्यादा अरहर का स्टॉक है। पांच राज्य सरकारों तमिलनाडु, कर्नाटका, गुजरात, आंध्रप्रदेश ओर महाराष्ट्र ने केंद्र सरकार से दालों की मांग की है।
राजस्थान में राज्य सरकार मूंग और उड़द की एमएसपी पर खरीद चालू सप्ताह में शुरु करेगी। .............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: