कुल पेज दृश्य

17 अक्टूबर 2017

सितंबर में वनस्पति तेलों का आयात 9 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। सितंबर महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 9 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,519,277 टन का हुआ है जबकि पिछले साल सितंबर में 1,399,993 टन का आयात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार सितंबर में हुए कुल आयात में 1,501,283 टन खाद्य तेलों का और 17,994 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है तथा चालू तेल वर्ष (नवंबर-16 से अक्टूबर-17) के पहले 11 महीने में से किसी एक महीने में वनस्पति तेलों का आयात सितंबर में सबसे ज्यादा हुआ है। चालू तेल वर्ष के पहले 11 महीनों में वनस्पति तेलों का आयात 5 फीसदी बढ़कर कुल आयात 14,268,845 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 13,565,548 टन का हुआ था।
आयातित वनस्पति तेलों की कीमतों में अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में बढ़ोतरी हुई है, हालांकि पिछले साल के सितंबर के मुकाबले भाव नीचे ही हैं। अगस्त महीने में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलीन का भाव 684 डॉलर प्रति टन था जोकि सितंबर में बढ़कर 729 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव सितंबर में बढ़कर 730 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि अगस्त में इसका भाव 670 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव अगस्त के 813 डॉलर प्रति टन से बढ़कर सितंबर में 836 डॉलर प्रति टन हो गया। ........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: