कुल पेज दृश्य

05 अक्टूबर 2017

कॉमैक्स पर सोना 1275 डॉलर के आसपास

अमेरिका में कल नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा और इससे पहले सोने की चाल थम गई है। कॉमैक्स पर सोना कल के स्तर के आसपास 1275 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी बेहद छोटे दायरे में है। हालांकि कच्चे तेल में दबाव बढ़ गया है। अमेरिका में क्रूड का एक्सपोर्ट बढ़ने से नायमैक्स पर इसका दाम 50 डॉलर के नीचे आ गया है जो पिछले दो हफ्ते का निचला स्तर है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल भी कमजोर है और कॉपर समेत सभी मेटल में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर से कमजोरी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: