कुल पेज दृश्य

26 अक्टूबर 2017

मूंग और उड़द के आयातकों को राहत

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मूंग और उड़द के आयातकों को राहत देते हुए 21 अगस्त 2017 से पहले हो चुके आयात सौदे के आयात की मंजूरी दे दी है। इससे पहले केंद्र सरकार ने अरहर के आयातकों को भी राहत दी थी।
केंद्र सरकार ने 21 अगस्त 2017 को वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान मूंग और उड़द के आयात की 3 लाख टन की सीमा तय कर दी थी। सूत्रों के अनुसार तय सीमा के अंदर आयात हो चुका था इसलिए आयात बंद हो गया था लेकिन कई कंपनियों ने आयात सौदे सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट के किए हुए थे, अतः उन्हीं कंपनियों को राहत मिलेंगी, जिन्होंने 21 अगस्त 2017 के पहले आयात सौदे या फिर पैमेंट कर दी थी।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: