दिवाली के बाद से सोने में गिरावट बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने
का दाम पिछले दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर फिलहाल ये
1280 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। येन तीन महीने की ऊंचाई पर चला
गया है। वहीं अमेरिका में घरों की बिक्री बढ़ गई है। साथ ही भारत में सोने
के इंपोर्ट पर सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है और आज से गोल्ड बॉन्ड भी खुल रहा
है। ऐसे में सोने की कीमतों पर चौतरफा मार पड़ी है। वहीं चांदी में भी
दबाव है और इसका दाम 17 डॉलर के नीचे आ गया है। सप्लाई में कमी और मांग बढ़ने के अनुमान से कच्चे तेल में तेजी
आई है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 52 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है।
साथ ही भारत में कच्चे तेल का इंपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। सितंबर
में यहां रोजाना करीब 48.3 लाख बैरल क्रूड का इंपोर्ट हुआ है जो अगस्त के
मुकाबले करीब 19 फीसदी ज्यादा है। मांग बढ़ने के अनुमान से लंदन मेटल
एक्सचेंज पर कॉपर में भी तेजी का रुख है। इसमें करीब 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार
हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है और 1 डॉलर की कीमत 65
रुपये के पार है।
23 अक्टूबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें