कुल पेज दृश्य

26 अक्टूबर 2017

चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि 6 माह बढ़ाई

आर एस राणा
नई दिल्ली। चीनी का नया पेराई सीजन 2017-18 आरंभ हो गया है, तथा कुछ चीनी मिलों ने पेराई भी आरंभ कर दी है, लेकिन केंद्र सरकार ने चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 6 महीने के बढ़ा दिया है।
चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि 28 अक्टूबर 2017 को समाप्त हो रही है, अतः चीनी की कीमतों को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार स्टॉक लिमिट की अवधि को अप्रैल 2018 तक बढ़ा दिया है। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चीनी की कीमतें उंची होने के कारण स्टॉक लिमिट की अवधि को बढ़ाया है। दिल्ली में चीनी के भाव 4,000 से 4,050 रुपये प्रति क्विंटल हैं।
चीनी पर स्टॉक लिमिट कारोबारियों के लिए 500 टन या फिर 30 दिन के टर्नओवर की लिमिट है। चीनी का उत्पादन घटने के कारण कीमतें बढ़ी थी, जबकि चालू पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन ज्यादा होने का अनुमान है इसलिए आगे चीनी कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है। पेराई सीजन 2016-17 में चीनी का उत्पादन केवल 203 लाख टन का ही हुआ था। ...............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: