अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल डाटा जारी होगा और इससे पहले डॉलर करीब 7
महीने की ऊंचाई पर चला गया है। इससे पहले कल वहां बेरोजगारी के
साप्ताहिक आंकड़े आए थे वे काफी अच्छे थे। ऐसे में आज जारी होने वाले नॉन
फार्म पेरोल पर बाजार की नजर टिकी हुई है। इससे पहले सोना कमजोर
पड़ गया है। इसमें 2 महीने के निचले स्तर के पास कारोबार हो रहा है।
कॉमैक्स पर इसका भाव 1270 डॉलर के नीचे है। लेकिन चांदी में हल्की मजबूती
कायम है। कल की तेजी के बाद कच्चे तेल की चाल बदल गई है और आज इसमें ऊपरी
स्तर से दबाव दिख रहा है। लेकिन दबाव के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड 50 डॉलर
के ऊपर है। वहीं ब्रेंट में 57 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। कल की
रिकवरी के बाद आज डॉलर के मुकाबले रुपये में फिर से कमजोरी आई है। एक डॉलर
की कीमत 65.40 रुपये के पार चली गई है।
06 अक्तूबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें