कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है। ब्रेंट 2004 के निचले स्तर के करीब
पहुंच गया है। सप्लाई आगे और बढ़ने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। रूस, ईरान
और अमेरिका से सप्लाई बढ़ने के कारण कच्चे तेल पर भारी दबाव है। रूस में
क्रूड उत्पादन अब तक सबसे ऊंचे स्तर यानि 1 करोड़ बैरल के स्तर पर है। वहीं
अमेरिका में रिग काउंट बढ़ने से सप्लाई और ज्यादा होने की संभावना है। ईरान
से भी एक्सपोर्ट बढ़ने के आसार हैं जिससे कीमतों में कमजोरी है। एमसीएक्स पर
कच्चा तेल 0.4 फीसदी फिसलकर 2,400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
हालांकि, नैचुरल गैस में आज खासी तेजी है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 3.3
फीसदी की बढ़त के साथ 121.3 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
सोने की कीमतों में आज चमक लौटते दिख रही है। डॉलर में कमजोरी और निचले स्तर पर लिवाली से कीमतों को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। वहीं घरेलू बाजार में भी बढ़त है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,160 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में नरमी का रुख है। एमसीएक्स चांदी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 33,900 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 100.95 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर की चाल सपाट है और ये 313.4 रुपये पर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 0.25 फीसदी बढ़कर 582.4 रुपये पर नजर आ रहा है। लेड में 1.3 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 113.25 रुपये पर नजर आ रहा है। जिंक 1.5 फीसदी चढ़कर 101.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेहतर मांग और सप्लाई कम होने से कपास खली में भारी तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर कपास खली वायदा में ऊपरी सर्किट लग गया है। कपास खली के जनवरी वायदा का भाव 1,990 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सरसों करीब 1 फीसदी बढ़कर 4,600 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जीरा करीब 0.5 फीसदी गिरकर 14,600 रुपये के नीचे आ गया है।
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 311, स्टॉपलॉस - 308 और लक्ष्य - 316.5-317
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 33900, स्टॉपलॉस - 33650 और लक्ष्य - 34500
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 2365, स्टॉपलॉस - 2330 और लक्ष्य - 2450
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 578, स्टॉपलॉस - 568 और लक्ष्य - 595
सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 4580, स्टॉपलॉस - 4535 और लक्ष्य - 4680
जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 14750, स्टॉपलॉस - 14900 और लक्ष्य - 14300 (Hindimoneycantorl.com)
सोने की कीमतों में आज चमक लौटते दिख रही है। डॉलर में कमजोरी और निचले स्तर पर लिवाली से कीमतों को थोड़ा सपोर्ट मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.25 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। वहीं घरेलू बाजार में भी बढ़त है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 25,160 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि चांदी में नरमी का रुख है। एमसीएक्स चांदी 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 33,900 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 1.4 फीसदी की मजबूती के साथ 100.95 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर की चाल सपाट है और ये 313.4 रुपये पर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 0.25 फीसदी बढ़कर 582.4 रुपये पर नजर आ रहा है। लेड में 1.3 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 113.25 रुपये पर नजर आ रहा है। जिंक 1.5 फीसदी चढ़कर 101.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
बेहतर मांग और सप्लाई कम होने से कपास खली में भारी तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर कपास खली वायदा में ऊपरी सर्किट लग गया है। कपास खली के जनवरी वायदा का भाव 1,990 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सरसों करीब 1 फीसदी बढ़कर 4,600 रुपये के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर जीरा करीब 0.5 फीसदी गिरकर 14,600 रुपये के नीचे आ गया है।
निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 311, स्टॉपलॉस - 308 और लक्ष्य - 316.5-317
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 33900, स्टॉपलॉस - 33650 और लक्ष्य - 34500
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 2365, स्टॉपलॉस - 2330 और लक्ष्य - 2450
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 578, स्टॉपलॉस - 568 और लक्ष्य - 595
सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 4580, स्टॉपलॉस - 4535 और लक्ष्य - 4680
जीरा एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 14750, स्टॉपलॉस - 14900 और लक्ष्य - 14300 (Hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें