कुल पेज दृश्य

28 दिसंबर 2015

कमोडिटी बाजारः सोने की आगे कैसी रहेगी चाल


सोने के लिए साल 2015 लगातार तीसरा गिरावट भरा साल साबित होने जा रहा है। इस साल के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जहां 10 फीसदी का गोता लगा चुका है। वहीं घरेलू बाजार में कमजोर रुपये के बावजूद ये करीब 6 फीसदी गिरा है। दरअसल सोने के फंडामेंटल कमजोर हो गए हैं और इसमें निवेश घटता जा रहा है। दुनिया भर में गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग गिरकर 7 साल के निचले स्तर पर आ गई है। घरेलू गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग भी 3 साल के निचले स्तर पर है। नवंबर तक घरेलू गोल्ड ईटीएफ से करीब 529 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी हुई है। डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है और दूसरे एसेट में रिटर्न ज्यादा मिलने की उम्मीद से निवेशक सोने से दूर होते जा रहे हैं।
घरेलू बाजार में फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 25,170 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 34,150 रुपये के आसपास नजर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोना 1,075 डॉलर के नीचे नजर आ रहा है। इसके अलावा कॉमैक्स पर चांदी 14.25 डॉलर के स्तर पर आ गई है।पिछले हफ्ते 15 फीसदी की तेजी के बाद आज क्रूड की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में बिकवाली हावी है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 38 डॉलर के नीचे आ गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड भी 38 डॉलर के नीचे ही नजर आ रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली और रुपये की मजबूती से घरेलू बाजार में कच्चे तेल में दबाव दिखा है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 2,510 रुपये पर आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस में जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 3 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 141.9 रुपये पर पहुंच गया है।बेस मेटल्स में भी कमजोरी छाई हुई है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 100.45 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 310.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल 0.7 फीसदी गिरकर 563.4 रुपये पर नजर आ रहा है। लेड में 0.6 फीसदी की कमजोरी है और इसका भाव 114.5 रुपये पर आ गया है। जिंक भी करीब 0.5 फीसदी लुढ़का है और इसका भाव 100.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है।रुख एग्री कमोडिटी का, जहां सोयाबीन और सरसों में गिरावट देखने को मिल रही है। मसालों में भी हलचल है। जीरा और धनिया में गिरावट है जबकि हल्दी में निचले स्तरों से तेजी लौटी है। लेकिन चीनी में आज भी तेजी जारी है। इस साल के दौरान चीनी में करीब 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है। करेंसी पर नजर डालें तो, रुपये में आज भी मजबूती का दौर जारी है। 1 डॉलर की कीमत 66.13 रुपये पर पहुंच गई है।एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 2.3 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 3,720 रुपये पर आ गया है। सरसों का भाव भी 2.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 4,470 रुपये पर आ गया है। साथ ही एनसीडीईएक्स पर जीरा 1.4 फीसदी गिरकर 14,400 रुपये पर आ गया है। धनिया 2.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 8,570 रुपये पर आ गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर हल्दी 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 10,000 रुपये के पार निकल गई है। चीनी 1 फीसदी की मजबूती के साथ 3,080 रुपये पर नजर आ रही है।(Hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: