कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2015

कपास किसानों को राहत, सरकार देगी बोनस


गुजरात सरकार कपास के किसानों को जल्द राहत देने जा रही है। गुजरात सरकार ने किसानों को अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इसके लिए चार कैबिनेट मंत्रियों की एक कमेटी बनाई है ताकि किसानों को कपास का बेहतर मार्केट रेट मिल सके। कमेटी ने अधिकारियों, किसान संगठनों, किसान संघ के प्रतिनिधियों से लंबी बातचीत के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंप दी है। इस प्रक्रिया के बाद फैसला किया गया कि किसानों को 20 किलो कपास पर मिलने वाले 810 रुपये के अलावा सरकार अपनी तरफ से 110 रुपये अतिरिक्त भुगतान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: