कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2015

कमोडिटी बाजारः आज क्या बनाएं रणनीति


निचले स्तरों से क्रूड में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 2 फीसदी बढ़कर 38.25 डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड का दाम 41 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। वहीं, डॉलर में गिरावट से सोने में हल्की तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 1075 डॉलर के करीब है। चांदी में तेजी है और कॉमैक्स पर इसका भाव 14.2 डॉलर के करीब नजर आ रहा है।

घरेलू बाजार में फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी बढ़कर 2,570 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन एमसीएक्स पर नैचुरल गैस की चाल सपाट है और इसका भाव 139 रुपये पर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,550 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.1 फीसदी बढ़कर 34,400 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

बेस मेटल्स में लेड को छोड़ बाकी मेटल में बढ़त दिख रही है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 99 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 310.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल में 0.7 फीसदी की मजबूती आई है और इसका भाव 584.4 रुपये पर पहुंच गया है। लेड में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है और इसका भाव 113.5 रुपये पर आ गया है। हालांकि जिंक 0.2 फीसदी बढ़कर 102.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

वायदा में एग्री कमोडिटी में चीनी की चाल सपाट है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का भाव 2,840 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर कपास खली 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,760 रुपये पर कारोबार कर रही है।

स्टेवन डॉट कॉम की निवेश सलाह

गोल्ड मिनी एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 25490, स्टॉपलॉस - 25340 और लक्ष्य - 25940

एल्युमिनियम मिनी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 98, स्टॉपलॉस - 96 और लक्ष्य - 104

चीनी एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 2960, स्टॉपलॉस - 2938 और लक्ष्य - 3026

कपास खली एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 1742, स्टॉपलॉस - 1720 और लक्ष्य - 1808 (Hindimoneycantorlcom)

 

कोई टिप्पणी नहीं: