कुल पेज दृश्य

14 दिसंबर 2015

अगले सप्ताह सोने की कीमतों में रहेगा उतार-चढ़ाव


अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बुधवार को अपनी बैठक में ब्याज दरें बढ़ाने की प्रबल संभावना है, इसलिए अगले कुछ सप्ताह के दौरान सोने में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आर्थिक वृद्धि के विपरीत चाल होने के कारण जनवरी 2016 के पहले सप्ताह तक सोने की कीमत में घटत-बढ़त 100  डॉलर के बीच रहने के आसार हैं। कारोबारी सूत्रों का अनुमान है कि सोने की कीमतों के लिए आगे दो तरह की स्थितियां बन रही हैं। पहला, अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर में 25 से 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करता है तो त्वरित प्रतिक्रिया के रूप में शुरुआत में सोने की कीमतें गिरेंगी। लेकिन कुछ कारोबारियों के लिए यह लंबी अवधि की संभावनाओं के लिहाज से सोने में निवेश का एक अवसर हो सकता है।
दूसरा, फिलहाल कारोबारी फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ज्यादा उसके द्वारा कारणों का हवाला देते हुए इस्तेमाल की जानी वाली भाषा अहम होगी। अगर भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला नहीं लिया गया तो कारोबारियों के बीच सोना कमजोर आर्थिक वृद्धि से मुकाबले का हेज बना रहेगा और इसलिए वे सोने में अपना निवेश बढ़ा सकते हैं। लेकिन अगर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया तो कारोबारी बिकवाली कर सकते हैं।
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, 'अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की मात्रा से ज्यादा अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर उसकी भाषा अहम होगी। शुरुआती त्वरित प्रतिक्रिया के बाद सोना स्थिर हो जाएगा और अगले कुछ सप्ताह के दौरान 1,020 से 1,120 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रहेगा।' किसी भी तरफ कुछेक अस्थायी झटकों को छोड़कर सोना पिछले एक महीने के दौरान एक सीमित दायरे में रहा। यह शनिवार को मुंबई के जवेरी बाजार में 25,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि वैश्विक बाजारों में सोना 10 डॉलर की मामूली गिरावट के साथ शुक्रवार को 1,074.74 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। औद्योगिक जिंसों में व्यापक रुझान के बाद चांदी शुक्रवार को 0.41 डॉलर गिरकर 13.92 डॉलर पर बंद हुई, जो रुपये में 33,970 रुपये प्रति किलोग्राम बैठती है।
त्यागराजन ने कहा, 'इसलिए अगला सप्ताह सराफा कारोबारियों के लिए अहम होगा। कारोबारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा पर करीब से नजर जमाए हुए हैं।' इस बीच सोने की कीमत शुक्रवार को अमेरिका में एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई। न्यूयॉक मर्केन्टाइल एकक्सचेंज के कॉमेक्स डिविजन पर सोने का फरवरी अनुबंध 7.70 डॉलर या 0.7 फीसदी गिरकर 1,064.30 डॉलर पर बंद हुआ। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: