कुल पेज दृश्य

14 दिसंबर 2015

वैश्विक रुझान में नरमी के बीच चांदी 93 रुपये टूटा


वैश्विक बाजारों में रुझान में नरमी के बीच कारोबारियों की ओर से बिकवाली बढऩे से चांदी 93 रुपये टूटकर 34,305 रूपए प्रति किलो पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई 2016 की डिलिवरी के लिए चांदी चार लाट के कारोबार में 93 रूपए या 0.27 प्रतिशत टूटकर 25,724 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इसी तरह चांदी, मार्च की डिलीवरी के लिए 240 लाट के कारोबार में 79 रूपए या 0.23 प्रतिशत गिरकर 33,904 रुपये प्रति किलो पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी थोड़े-बहुत बदलाव के साथ सिंगापुर में 13.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं: