आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में चावल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़कर 122.22 लाख टन की हो चुकी है। चालू सीजन में मंडियों में अभी तक 201.01 लाख टन धान की आवक हो चुकी है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अभी तक हुई खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 88.29 लाख टन, हरियाणा की 28.22 लाख टन चंडीगढ़ की 16,338 टन, गुजरात की 191 टन, जम्मू-कष्मीर की 1,729 टन, केरल की 76,933 टन, मध्य प्रदेष की 2,773 टन, तमिलनाडु की 38,360 टन, उत्तर प्रदेष की 1.74 लाख टन तथा उत्तराखंड की 39,392 टन है। चालू खरीफ में केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 300 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य किया है जबकि 321.61 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें