आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में चावल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद बढ़कर 134.79 लाख टन की हो चुकी है। चालू सीजन में मंडियों में अभी तक 226.21 लाख टन धान की आवक हो चुकी है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में एमएसपी पर चावल की बढ़कर 134.79 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले विपणन सीजन की समान अवधि में 104.75 लाख टन चावल की ही खरीद हुई थी। उत्पादक राज्यों की मंडियों में अभी तक 226.21 लाख टन धान की आवक हो चुकी है जबकि पिछले विपणन सीजन की समान अवधि में 184.27 लाख टन धान की आवक हुई थी।
चवल की अभी तक हुई खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 92.83 लाख टन, हरियाणा की 28.51 लाख टन चंडीगढ़ की 16,338 टन, गुजरात की 283 टन, जम्मू-कष्मीर की 3,284 टन, केरल की 92,167 टन, मध्य प्रदेष की 35,440 टन, तमिलनाडु की 39,918 टन, उत्तर प्रदेष की 3.47 लाख टन तथा उत्तराखंड की 39,392 टन है। चालू खरीफ में केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 300 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य किया है जबकि 321.61 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।
उत्पादक मंडियों में अब धान की दैनिक आवक पहले की तुलना में कम हुई है जबकि स्टॉकिस्टों के साथ ही मिलों की मांग बढ़ने से धान के साथ ही चावल की कीमतों में तेजी आई है। चालू सीजन में चावल का निर्यात 8 से 10 फीसदी बढ़ने का अनुमान है इसलिए धान के साथ ही चावल की कीमतों में और भी तेजी आने का अनुमान है।
करनाल में पूसा-1,121 बासमती धान की कीमतों बढ़कर गुरुवार को 2,900 से 2,950 रुपये, पूसा-1,509 की 2,050 से 2,100 रुपये, डुप्लीकेट बासमती की 2,300 से 2,400 रुपये, सुंगधा की 1,700 से 1,800 रुपये तथा सरबती की 1,600 से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। पूसा-1,121 बासमती चावल के सेले का भाव 4,600 रुपये, स्टीम का 5,700 रुपये और रॉ का भाव 5,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2015-16 में चावल की पैदावार 9.06 करोड़ टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2014-15 खरीफ में इसकी 9.08 करोड़ टन की हुई थी।-------
आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें