आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक 100.52 लाख टन चावल की सरकारी खरीद कर चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 71.41 लाख टन और हरियाणा की 26.56 लाख टन की है। इसके अलावा तेलंगाना से 64,682 टन, चंडीगढ़ से 15,142 टन, केरल से 53,412 टन, उत्तर प्रदेष से 93,143 टन और उत्तराखंड से 27,361 टन चावल की खरीद हुई है। चालू खरीफ विपणन सीजन में केंद्र सरकार ने एमएसपी पर 299.70 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले खरीफ विपणन सीजन में 321.61 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई थी।........आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें