नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने खरीफ सीजन में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान जारी किया है। आईएमडी के अनुसार खरीफ सीजन में ज्यादा बारिश होने की संभावना बेहद कम है। वहीं अल नीनो के साथ ही मानसून की दस्तक की जानकारी 15 मई तक दी जायेगी।
आईएमडी का कहना है कि खरीफ सीजन में लंबी अवधि में 93 फीसदी बारिश होने का अनुमान है जबकि सामान्य से कम बारिश होने की संभावना 35 फीसदी है। साथ ही सामान्य मानसून की संभावना 28 फीसदी ही है। आईएमडी का दूसरा अनुमान जून महीने में जारी किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें