कुल पेज दृश्य

11 अप्रैल 2015

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें कम होने से गेहूं के निर्यात में आयेगी कमी


रूस और यूक्रेन में नई फसल आने से विदेशी बाजार में और घटेंगे दाम
आर एस राणा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने से नए फसल सीजन में देश से गेहूं के निर्यात में भारी कमी आने की आशंका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं के दाम 230 से 258 डॉलर प्रति टन हैं। यूक्रेन और रूस में गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो गई है तथा मई में आवक का दबाव बनने से मौजूदा कीमतों में और भी 15 से 20 डॉलर प्रति टन की गिरावट आने की आशंका है।
प्रवीन कॉमर्शियल कंपनी के प्रबंधक नवीन गुप्ता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतें नीचे होने के कारण भारत से निर्यात पड़ते नहीं लगेंगे, जिससे निर्यात में भारी कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि इस समय यूएस के गेहूं का दाम 230 से 232 डॉलर, यूक्रेन के गेहूं का 245-247 डॉलर और रूस के गेहूं का भाव 247-248 डॉलर प्रति टन है। आस्ट्रेलियन गेहूं का भाव 258 से 260 डॉलर प्रति टन है। रूस और यूक्रेन में गेहूं की नई फसल की आवक शुरू हो गई है तथा मई महीने में आवकों का दबाव बन जायेगा। इन देशों के पास 300 लाख टन गेहूं का अतिरिक्त भंडार है। ऐसे में आगामी दिनों में इनके गेहूं की कीमतों में और भी 15 से 20 डॉलर प्रति टन की गिरावट आने की आशंका है।
बालाजी फूड प्रोडेक्टस के प्रबंधक संदीप गुप्ता ने बताया कि आस्ट्रेलिया से करीब एक लाख टन गेहूं के आयात सौदे हो चुके हैं। दक्षिण भारत की फ्लोर मिलें आयातित गेहूं की खरीद कर रही है। ऐसे में दक्षिण भारत की फ्लोर मिलों की उत्तर भारत से मांग कम जो जायेगी, जिससे घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी की संभावना कम है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान भी हुआ है ऐसे में लस्टर लोस गेहूं के भाव नीचे रहेंगे, लेकिन बढ़िया क्वालिटी के दाम उंचे होंगे। आईटीसी ने राजस्थान से शुक्रवार को 2,000 टन गेहूं की खरीद 1,511 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की। उत्पादक मंडियों में गेहूं के भाव 1,300 से 1,350 रूपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,450 रूपये प्रति क्विंटल तय किया है।गेहूं के थोक कारोबारी कमलेश जैन ने बताया कि दिल्ली की लारेंस रोड़ मंडी में पुराने गेहूं का भाव 1,580 से 1,590 रुपये और नए गेहूं का भाव 1,540 से 1,545 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। नए गेहूं में नमी की मात्रा ज्यादा है लेकिन मौसम साफ होने से आगामी दिनों में आवक बढ़ने की उम्मीद है जिससे गेहूं की मौजूदा कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: