13 सितंबर 2012
अगले हफ्ते लुढ़क सकता है कपास
विश्व के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक देश भारत में कपास की कीमतें इस हफ्ते स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन अगले हफ्ते यह लुढ़क सकता है क्योंकि कारोबारियों का कहना है कि अगले हफ्ते नए सीजन की फसल की आवक बाजार में शुरू हो जाएगी। अहमदाबाद के कारोबारी धीरेनभाई खेतान ने कहा - नए सीजन की फसल की आवक शुरू होने के बाद कीमतों में तेज गिरावट आ सकती है।
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से नए फसल की आवक अगले हफ्ते हाजिर बाजार में शुरू होगी, हालांकि इसकी मात्रा बहुत ज्यादा नहीं होगी। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सिंचित इलाकों के किसानों ने मध्य मई में कपास की बुआई शुरू की थी, जो देश के दूसरे इलाकों के मुकाबले करीब एक महीना पहले था। दूसरे इलाकों में मॉनसून के आगमन के बाद कपास की बुआई शुरू होती है और यह समय सामान्यत: जून का होता है। प्रमुख उत्पादक इलाकों में बारिश में इजाफा होने के बाद पिछले हफ्ते कपास की कीमतें गिर गई थीं, क्योंकि कपास की खड़ी फसल को इस बारिश का लाभ मिल सकता है। हालांकि कारोबारियों के पास निर्यात के बाद काफी कम स्टॉक बचा है।
मौजूदा विपणन सीजन में देश से कपास का निर्यात रिकॉर्ड 127 लाख गांठ पर पहुंच गया। इस महीने विपणन सीजन समाप्त हो रहा है। मॉनसून के आगाज के बाद बारिश कमजोर रही थी, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि कपास के उत्पादन पर कमजोर बारिश का असर देखा जा सकता है। सीएआई के आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार को कपास की कीमतें 36,400 रुपये प्रति कैंडी थी। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें