17 सितंबर 2012
किस्तों पर ज्वैलरी खरीदारी हिट
आर. एस. राणा नई दिल्ली
सोने की कीमतों में चल रही रिकार्ड तेजी से गहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स स्कीमों को सहारा ले रहे हैं। दिल्ली सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव बढ़कर 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया।
गहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स मासिक योजना तो चला ही रहे हैं। साथ ही त्यौहारी सीजन को देखते हुए विशेष उपहार और कूपन योजना भी अगले महीने से शुरू करने जा रहे हैं।
गोयल ज्वैलर्स के प्रबंधक वी. के. गोयल ने बताया कि सोने की कीमतें रिकार्ड स्तर पर होने के कारण गहनों की बिक्री सामान्य के मुकाबले 50 से 60 फीसदी कम हो गई है।
ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वैलर्स मासिक स्कीम योजना को सहारा ले रहें हैं। मासिक स्कीम योजना दो तरह की है। पहली स्कीम में ग्राहक हर महीने एक निश्चित राशि किस्त के रूप में ज्वैलर्स के पास जमा कराता है। उसे 12 किस्त जमा करानी होती है उसके बाद दो किस्त उतनी ही रकम की ज्वैलर्स स्वयं भरता है। जिस दिन ग्राहक 12वीं किस्त जमा कराता है उस दिन के दाम के आधार पर पूरी रकम के गहने ग्राहक को दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरी स्कीम में ग्राहक हर महीने एक निश्चित रकम ज्वैलर्स के पास जमा कराता है उसी दिन के भाव के आधार पर ग्राहक के खाते में कीमत की दर के हिसाब से सोना जमा कर दिया जाता है। इससे ग्राहक पर एक ही बार में पैसा देने का दबाव कम हो जाता है।
पी सी ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने बताया कि सोने की कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी में बिक्री बरकरार रखने के लिए त्यौहारी सीजन में विशेष उपहार और कूपन योजना शुरू कर रहे हैं।
इसके तहत हर 25,000 रुपये की खरीद पर ग्राहक को एक कूपन दिया जायेगा। कूपन में विशेष उपहार जैसे कार, ज्वैलरी या अन्य इनाम रखे गए हैं। इसके अलावा सोने के गहनों की खरीद पर ग्राहकों को मेकिंग चार्ज में 10 से 15 फीसदी की छूट तथा डायमंड के गहनों की खरीद पर एमआरपी में 10 से 15 फीसदी की छूट दी जायेगी।
ऑल इंडिया जैम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फैडरेशन (जीजेएफ) के चेयरमैन बछराज बाम्लवा ने बताया कि सोने की कीमतों में सालभर में 18.6 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दिल्ली सराफा बाजार में 16 सितंबर 2011 को सोने का भाव 27,740 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि शुक्रवार को भाव 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
विश्व बाजार में दाम बढ़ रहे हैं इसलिए मौजूदा कीमतों में मंदे की संभावना नहीं है। ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए कम वजन के गहने जोकि दिखने में भारी लगे बनवाए जा रहे हैं। इसके अलावा मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है। पिछले साल ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज 550 से 600 रुपये प्रति ग्राम के आधार पर ले रहे थे जबकि इस समय 250 से 300 रुपये प्रति ग्राम के आधार पर मेकिंग चार्ज ले रहे हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें