21 सितंबर 2012
धान की सरकारी खरीद के लिए 26,550 केंद्र खुलेंगे
आर. एस. राणा नई दिल्ली
एफसीआई ने 400 लाख टन चावल खरीद का लक्ष्य तय किया
पहली अक्टूबर में शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन 2012-13 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान की खरीद के लिए सरकार ने देशभर में 26,550 केंद्र खोलने की योजना बनाई है। विपणन सीजन 2012-13 के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 400 लाख टन चावल की खरीद करने का लक्ष्य तय किया है जो पिछले खरीद सीजन के मुकाबले 15.7 फीसदी ज्यादा है।
एफसीआई के कार्यकारी निदेशक (खरीद) सुरिंदर सिंह ने बिजनेस भास्कर को बताया कि विपणन सीजन 2012-13 में एमएसपी पर चावल की खरीद के लिए एफसीआई देशभर में 550 खरीद केंद्र खोलेगी। इसके अलावा, राज्य सरकार की खरीद एजेंसियां 26,000 केंद्रों के माध्यम से चावल खरीद करेगी। उन्होंने बताया कि विपणन सीजन 2011-12 में एमएसपी पर 345.62 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। जबकि पहली अक्टूबर से शुरू होने वाले नए विपणन सीजन के लिए सरकार ने 400 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है। इसमें खरीफ में 340 लाख टन और रबी में 60 लाख टन खरीद करने की योजना है।
उन्होंने बताया कि पहली सितंबर को केंद्रीय पूल में 717.53 लाख टन खाद्यान्न का भंडार मौजूद है जबकि एफसीआई और राज्य सरकारों की मिलाकर कुल भंडारण क्षमता 714 लाख टन की है। खरीद एजेंसियां धान की खरीद करती हैं, जिसका भंडारण चावल मिलों में किया जाता है।
मिलिंग होने के बाद केंद्रीय पूल में चावल दिसंबर से मार्च के दौरान आता है। इस दौरान गोदामों से खाद्यान्न का उठाव होने से चावल भंडारण के लिए जगह बन जाएगी। साथ ही, 31 मार्च 2012 तक करीब 50 से 60 लाख टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता भी तैयार हो जाएगी। इसीलिए खरीफ में खरीदे जाने वाले चावल के भंडारण में निगम को कोई परेशानी नहीं आएगी।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2012-13 के लिए धान के एमएसपी में 17 फीसदी की बढ़ोतरी की है। ग्रेड-ए धान की खरीद का भाव बढ़ाकर 1,280 रुपये और कॉमन ग्रेड धान की खरीद का भाव 1,250 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि विपणन सीजन 2011-12 के लिए कॉमन ग्रेड धान का खरीद भाव 1,080 रुपये और ग्रेड-ए वेरायटी के धान का एमएसपी 1,110 रुपये प्रति क्विंटल था।
कृषि मंत्रालय के चौथे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2011-12 में 10.43 करोड़ टन चावल का उत्पादन हुआ है। मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के अनुसार चालू खरीफ में अभी तक धान की रोपाई 361.64 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 379.01 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें