18 सितंबर 2012
50 लाख टन अतिरिक्त गेहूं बेचेगा खाद्य मंत्रालय
खाद्य मंत्रालय ने महंगाई को काबू में लाने के लिए थोक बाजार में आटा मिलों और बिस्कुट विनिर्माता जैसे थोक उपभोक्ताओं के लिए 50 लाख टन अतिरिक्त गेहूं जारी करने की योजना बनाई है। खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने बताया, 'हमने खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत थोक उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं बेचने की योजना बनाई है।'
सरकार ने मानसून के दौरान भंडारण दबाव कम करने के लिए जून में अपने गोदामों से खुली बिक्री योजना के तहत 30 लाख टन गेहूं आबंटित किया था। अगर अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं बेचने की योजना सरकार मंजूर कर लेती है तो चालू वित्त वर्ष में बिक्री के लिए गेहूं की कुल मात्रा 80 लाख टन तक पहुंच जाएगी।
अभी तक, सरकार मध्य जुलाई से करीब 13 लाख टन गेहूं जारी कर चुकी है और अन्य 10 लाख टन इसी महीने जारी किया जाना है। भारतीय खाद्य निगम ने शुरुआत में निविदा प्रक्रिया के जरिये खुली बाजार योजना के तहत 1,170 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेहूं बेचा। अगस्त में आधार मूल्य बढ़ाकर 1,285 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें